शिवराज गुर्जर
शिवा राजुकमार स्टारर कन्नड़ फिल्म भजरंगी टू (Kannad Film Bhajarangi 2) का FIRST LOOK और टीजर आज रिलीज किया गया। दो मिनट 27 सेकंड के टीजर को बहुत अ'छा रिस्पांस मिल रहा है। इसे मात्र दो घंटे में पौने दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस फिल्म के निर्देशक ए हर्ष हैं। भजरंगी टू में शिवा राजकुमार के अपोजिट भावना नजर आएंगी। जय अन्ना फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता जयअन्ना और भोगेंद्र हैं।
बता दें कि भजरंगी टू (Bhazarangi 2) 2013 में आई कन्नड़ भाषा की ब्लॉक बस्टर फंतासी एक्शन फिल्म भजरंगी का सीक्वल है, जिसमें शिवा राजकुमार और ऐंद्रिता रे मुख्य भूमिकाओं में थे। कोरियोग्राफर से निर्देशक बने हर्ष के द्वारा निर्देशित यह फिल्म 12 दिसंबर 2013 को रिलीज हुई थी।
फिल्म समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया के साथ ही इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई। यह उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म थी। इसने 25 दिन में 35.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
TEASER OF KANNAD FILM BHAJARANGI2
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें