Naga Chaitanya-Sai pallavi movie लव स्टोरी की शूटिंग कंप्लीट
Naga Chaitanya-Sai pallavi स्टारर तेलुगु फिल्म लव स्टोरी की शूटिंग कंप्लीट हो गई है। श्री वेंकटेश्वरा सिनेमाज बैनर तले बनी इस फिल्म का डायरेक्शन शेखर कम्मूला ने किया है और इसके प्रोड्यूसर हैं नारायण दास के नारंग और पुष्कर राम मोहन राव।
इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल सितंबर में शुरू हुई थी। इसका काफी हिस्सा हैदराबाद और उसके पास आसपास शूट किया गया। इसके बाद फरवरी 2020 में टीम नेक्स्ट शेड्यूल के लिए दुबई गई थी, उसी दौरान कोविड-19 पेनडेमिक के कारण फिल्म की शूटिंग रुक गई थी। अनलॉक के बाद सितंबर 2020 में फिर से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, जो अब कंप्लीट हो गई है।
कास्ट एंड क्रु ( Cast and Crew Of Love Story )
फिल्म में नागा चैतन्य और सई पल्लवी लीड रोल में हैं। ब्रह्मानंदम, राव रमेश,
पोसनी कृष्ण मुरली, देवयानी और वेनेला किशोर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म को शेखर कम्मूला ने लिखा है। संगीत दिया है पवन च ने और सिनेमैटोग्राफी की है
विजय श्री कुमार ने।
रिलीज डेट ( Release Date Of Telugu Film Love Story )
नागा चैतन्य और सई पल्लवी की लव स्टोरी की रिलीज़ डेट अभी तय नहीं है। पहले
तय की गई डेट कोरोना के कारण डिले हो गई। अब नए सिरे से रिलीज़ की डेट तय की जाएगी।
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें